Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye |10 Best Ways Complete Guide 2024

Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी लोग? क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए? वर्तमान में लोग के बीच Cryptocurrency का नाम बहुत प्रचलित हो रहा है आजकल भारत में लोग अपने पैसे को Invest करके पैसे कमाने की बहुत अच्छी सोच रखते है

भारतीय लोग अपने पैसो को शेयर मार्किट में निवेश कर रहे है यहाँ कुछ लोग ऐसे है जो Cryptocurrency में अपनी Savings को Invest कर रहे है ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने का सवाल लगभग हर भारतीय के मन में है

लेकिन यहाँ पर आप जिस तरह अपने पैसे को Share Market में निवेश करते है ठीक उसी प्रकार आप क्रिप्टोकरेंसी में अपने पैसे इन्वेस्ट करते है लेकिन Cryptocurrency में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य होता है

CryptoCurrency Se Paise Kaise Kamaye


यह क्रिप्टो करेंसी पूरी दुनिया में इतनी लोकप्रिय है यही कारण है कि वर्तमान में पूरी दुनिया क्रिप्टोकरेंसी में पैसे Invest कर रही है

हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो वर्तमान में इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट कैसे करे?, क्रिप्टोकरेंसी क्या है?, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे?,

यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको CryptoCurrency से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम क्रिप्टोकरेंसी क्या है के बारे में जान लेते है

नोट – क्रिप्टोकरेंसी में पैसे Invest करना में Share Market की तरह जोखिम होता है ऐसे में बिना समझ और जानकारी के आपको ऐसे अपने पैसे निवेश करने से बचना चाहिए इसीलिए हमारी सलाह है कि आप बिना विचार किया क्रिप्टोकरेंसी में अपनी Savings को न निवेश करे

Crypto Currency Kya Hai in Hindi? | क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में

क्रिप्टोकरेंसी Decentralized करेंसी होती है जो Decentralized सिस्टम पर काम करती है यही कारण है कि क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार, एजेंसी, बोर्ड, का कण्ट्रोल नहीं होता है ऐसे में हम Cryptocurrency के मूल्य को बदल नहीं सकते है

क्रिप्टोकरेंसी को वर्ष 2009 में जापान के सतोषी नाकमोतो ने शुरू किया गया यह Cryptocurrency ब्लॉकचेन पर आधारित है क्रिप्टोकरेंसी को हम Digital Currency कहते है क्योकि आप क्रिप्टोकरेंसी को छु नहीं सकते है क्योकि इसका निर्माण केवल स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर डिवाइस में किया है

Cryptocurrency


आप Cryptocurrency का उपयोग करके लेन देन कर सकते है क्रिप्टोकरेंसी को पहले Illegal मानते थे लेकिन लोगो के बीच इसकी पॉपुलैरिटी के कारण वर्तमान में कई देशो ने इसको Legal कहा है यह एक तरह से स्वतंत्र डिजिटल मुद्रा है

 Cryptocurrency Ke Fayde Kya Hai? | क्रिप्टोकरेंसी के फायदे क्या है?

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे निमंलिखित होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

  • क्रिप्टोकरेंसी को आप इंडियन पैसो में बहुत आसानी से खरीद सकते है इसके साथ Cryptocurrency को खरीदने के लिए आपके पास 100 रुपए होने चाहिए
  • क्रिप्टोकरेंसी बहुत अधिक सुरक्षित है यही कारण है कि Cryptocurrency में आपको धोखाधड़ी देखने को नहीं मिलती है
  • जब क्रिप्टोकरेंसी के दाम बढ़ते है तो इसमें लगाये हुए पैसे से आपको फायदा होता है इसके साथ आप Cryptocurrency में लेन देन हर देश में बिना टैक्स दिए कर सकते है
  • क्रिप्टोकरेंसी में पैसे Invest करने के लिए आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं है क्योकि आप यह काम घर बेठे आसानी से कर सकते है

Cryptocurrency Kaise Kaam Karta Hai? | क्रिप्टोकरेंसी कैसे कार्य करता है?

क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से ब्लॉकचेन पर आधारित है जिसकी देख रेख आप कंप्यूटर के माध्यम से करते है ब्लॉकचेन पर आधारित होने के कारण आपके द्वारा किये जाने वाले लेन देन की सम्पूर्ण जानकारी ब्लॉकचेन में Save होती है इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग होती है

जो मनुष्य यह काम करता है उसको हम माइनर्स का नाम देते है

Cryptocurrency Invest Application Me Account Kaise Banaye? | क्रिप्टोकरेंसी निवेश ऐप पर में अकाउंट कैसे बनाए?

क्रिप्टोकरेंसी निवेश ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Cryptocurrency निवेश ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play Store से Download करके Install करना है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Mobile Number भरना है और अपने मोबाइल नंबर को OTP Verify करना होगा जिसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP PIN को यहाँ भरकर Verify के बटन पर क्लिक कर देते है
  • अब आपको अपनी KYC को पूरा करना होगा इसके लिए आप यहाँ पर Profile के विकल्प पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको User Verification पर जाना है
  • इसके बाद आपको यहाँ अपने PAN CARD नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और DOB अथार्थ Date Of Birth को भरना है जिसके बाद आप यहाँ अपनी ईमेल आईडी को Verify करते है जिसके लिए आप यहाँ पर OTP भरकर Next पर क्लिक करते है
  • जिसके बाद आपको यहाँ अपने PAN और Aadhaar Card की फोटो को अपलोड करना है जिसके बाद यहाँ आपकी अपनी Latest Photo को अपलोड करना होगा

बस इतना काम करने के बाद आप क्रिप्टोकरेंसी में Invest के लिए किसी भी Cryptocurrency एप्लीकेशन में अपना ACCOUNT बना लेते है

Cryptocurrency Me Paise Kaise Invest Kare? | क्रिप्टोकरेंसी में पैसे कैसे इन्वेस्ट करे?

क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करना बहुत आसान है जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

नोट – Cryptocurrency में पैसे Invest करने से पहले आपको इसके बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है क्योकि यह जोखिम भरा काम है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Cryptocurrency में Invest करने के लिए सही Platform का चुनाव करना है जिसके लिए आप अपने मोबाइल में Google Play Store का उपयोग कर सकते है

जहाँ से आप Zeb pay,crypto, Sun crypto, Bitcoin trading investment app, IQ option, coins which Kuber आदि ऐप को Download कर सकते है

  • अब आपको यहाँ इनमे से किसी एप्लीकेशन को Download करने के बाद अपना Account Create करना होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, पैन कार्ड आदि का उपयोग करते है
  • अब आपको यहाँ अपने Cryptocurrency Invest एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके लिए अगर आपने Pin लगाया है तो आप उसको Enter करके अपने अकाउंट को ओपन करते है
  • इसके बाद आपको Market के विकल्प पर क्लिक करके क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency ) को चुनना है जिसके बाद आप Buy के बटन पर क्लिक करते है

ध्यान रहे यहाँ आपको अपने क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट में उन पैसो को Add कर लेना है जिनको आप Cryptocurrency में Invest करना चाहते है )

बस इतना काम करके आप अपने अनुसार पैसे क्रिप्टोकरेंसी में Invest करने के लिए Cryptocurrency को Buy अथार्थ खरीद सकते है

Types Of Crypto Currency in Hindi? | क्रिप्टोकरेंसी कितने प्रकार की होती है?

क्रिप्टोकरेंसी मुख्य रूप से कई प्रकार की होती है जिनको कुल संखिया वर्तमान में हजारो से अधिक है लेकिन इनमे से कुछ टॉप 10 सबसे पोपुलर Type के बारे में नीचे बताया गया है –

  1. Dogecoin
  2. Solana
  3. Terra
  4. Bitcoin
  5. Tether
  6. Ethereum
  7. Cardano
  8. Binance Coin
  9. USD Coin
  10. XRP

Dogecoin

इस क्रिप्टो को वर्ष 2013 में बनाया गया था जो एक डिजिटल करेंसी है यही कारण है कि इस करेंसी को एकदम तेजी के साथ Growth मिली है आज मार्किट में इसकी कुल कैप लगभग 631.1B रुपए है ऐसे में एक DOGECOIN की वर्तमान वैल्यू लगभग 4.75 रुपए है

Solana

इस Cryptocurrency को वर्ष 2020 में 11 अप्रैल को बनाया गया आज इस Solana में कि 65000/sec में लेन देन करने की क्षमता उपलब्ध है Solana blockchain का मुख्य रूप से उपयोग NFT बनाने में करते है इसकी कुल मार्किट कैप लगभग 930.0B रुपए है

यही कारण है कि वर्तमान में इसकी वैल्यू लगभग 2626.94 रुपए है

Terra

यह भी एक क्रिप्टो करेंसी है जिसकी वर्तमान में कुल मार्किट कैप लगभग 27.9B रुपए है यही कारण है कि वर्तमान में Terra की वैल्यू लगभग 217.51 रुपए है लेकिन इसकी कीमत डॉलर और EURO के आधार पर बढती घटती है

Bitcoin

वर्तमान में बिटकॉइन का सम्पूर्ण मार्किट कैप लगभग $30,281,338,973,569.00 USD होता है BitCoin को वर्ष 2009 में बनाया था BitCoin का दाम ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन वर्तमान में बिटकॉइन की वैल्यू लगभग 1582603.58 रुपए है

Tether

इस करेंसी को मुख्य रूप से मुद्रा का उपयोग और उसको स्टोर करने के लिए बनाया था यह Cryptocurrency अमेरिका के $ डॉलर के साथ जुड़ हुआ होता है यही कारण है कि आप $1 = 1 Tether मान सकते है इस डिजिटल करेंसी को वर्ष 2014 में बनाया था

आज Thether का कुल मार्किट कैप लगभग 5.4T रुपए है ऐसे में इस क्रिप्टोकरेंसी की वर्तमान वैल्यू लगभग 79.74 रुपए है

Ethereum

इसको वर्ष 2014 में बनाया था लेकिन इसको वर्ष 2016 में दो भागो में बाट दिया गया जिसके नाम Ethereum और Ethereum Classic रखा था Ethereum का कुल मार्किट कैप लगभग 14.3T रुपए है आज के वर्तमान समय में Ethereum की वैल्यू लगभग 116927 रुपए है

Cardano

इस Cryptocurrency को वर्ष 2015 में बनाना शुरू करके वर्ष 2017 में इसको सम्पूर्ण तरह से बना दिया गया था लेकिन वर्तमान में इसकी कुल मार्किट कैप लगभग 1.3T है यही कारण है कि वर्तमान में Cardano की वैल्यू लगभग 37.86 रुपए है

Binance Coin

यह Cryptocurrency करेंसी में शामिल है जिसका उपयोग करके आप सर्विस और प्रोडक्ट का लेन देन कर सकते है जिसमे हम मुख्य रूप से पेमेंट Binance Coin में करते है इसको मुख्य रूप से रियात ट्रैडो के लिए बनाया गया वर्तमान में इस किन का कुल मार्किट कैप लगभग 3.5T रुपए है

यही कारण है कि Binance Coin की वर्तमान वैल्यू लगभग 21808 रुपए है

USD Coin

USD कॉइन क्रिप्टो करेंसी का निर्माण ग्लोबल फाइनेंस फर्म ने किया ऐसे में यह करेंसी पूरी दुनिया में डिजिटल डॉलर के रूप में देखि जाती है आज इस USD कॉइन क्रिप्टो करेंसी का कुल मार्किट कैप 4.0T रुपए है यही कारण कि वर्तमान में इसकी वैल्यू लगभग 79.74 रुपए है

XRP

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि वर्तमान में अधिकतर लोग इस क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसे इन्वेस्ट कर रहे है इस करेंसी को मुख्य रूप से डिजिटल भुगतान करने के लिए बनाया गया है यही कारण है कि यह क्रिप्टो करेंसी बहुत अधिक सुरक्षित और मजबूत मानी जाती है

Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye? | क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए? ( टॉप १० तरीके )

वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है – 

  1. क्रिप्टो करेंसी में HMT Mining करके पैसे कमाए
  2. क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
  3. क्रिप्टो करेंसी में गेम खेलकर पैसे कमाए
  4. क्रिप्टो Mining करके पैसे कमाए
  5. क्रिप्टोकरेंसी Steemit ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म से पैसे कमाए
  6. क्रिप्टो करेंसी Airdrop से पैसे कमाए
  7. क्रिप्टो करेंसी से NFT बनाकर पैसे कमाए
  8. क्रिप्टो करेंसी को Refer करके पैसे कमाए
  9. D Tube पर विडियो अपलोड करके क्रिप्टो से पैसे कमाए
  10. क्रिप्टोकरेंसी को सीखकर पैसे कमाए

क्रिप्टो करेंसी में HMT Mining करके पैसे कमाए

आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको अपने घर पर हीलियम हॉटस्पॉट के डिवाइस को लगाना होगा जिसका सम्पूर्ण खर्च लगभग 35000 रुपए होता है यह एक तरह से रेडियो सिग्नल होता है

इसकी मदत से हम हीलियम टोकन बनाते है जो HNT के नाम से एक Cryptocurrency होती है यही कारण है कि आपके अपने घर में जितने अधिक हीलियम हॉटस्पॉट लगायेंगे आप उतने अधिक HNT टोकन बनाकर बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है

क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

अगर आपको शेयर मार्किट से पैसे कमाने का शोक है तो ऐसे में आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए उसमे ट्रेडिंग या Investing करके पैसे कमा सकते है इस काम को करने के लिए आप CoinDCX, WazirX, Coin Switch Kuber आदि प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको Cryptocurrency के प्राइस के बारे में सही जानकारी होना जरुरी होता है क्योकि यह बढ़ता घटता रहता है जिसमे कम दाम पर आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते है और अधिक दाम होने के बाद आप इसको बेचकर मुनाफा कमा सकते है

बस इसके लिए आपको अपने Cryptocurrency प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करके ट्रेडिंग करनी है

नोट – क्रिप्टो करेंसी से ट्रेडिंग करके पैसे कमाने का काम जोखिम भरा है ऐसे में जब आपको इसकी सही जानकारी हो तभी आप इसमें अपने पैसो को ट्रेड करे

क्रिप्टो करेंसी में गेम खेलकर पैसे कमाए

हाँ, आप क्रिप्टो करेंसी में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको Play To Earn Crypto Games का आप्शन मिलता है वर्तमान में ऐसे बहुत सारे पैसे कमाने वाले गेम है जिनमे Axie Infinity, War Riders और Etheremon आदि नाम शामिल है

यह मुफ्त में Cryptocurrency से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है यहाँ इन गेम में आप Rewards जीतकर उनको क्रिप्टो करेंसी में एक्सचेंज करके पैसे कमाते है जिसके बाद आप यहाँ से कमाए हुए पैसो को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है

क्रिप्टो Mining करके पैसे कमाए

इसमें जब भी कोई नए Cryptocurrency को बनाया जाता है तो ऐसे में आप इस नये क्रिप्टो करेंसी के लिए अकाउंट बनाकर माइनिंग कर सकते है यह एकदम मुफ्त होता है जिसके बाद प्राइस तय होने पर आप इसको बेचकर पैसे सकते है

लेकिन इस काम को करने के लिए पास एक पावरफुल कंप्यूटर ( Mining रिंग ) होना जरुरी होता है अन्यथा आपको यह बहुत महगे दाम में खरीदना होगा यहाँ आप अपने कंप्यूटर डिवाइस में अपने Mining के सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करते है

जिसमे CGMiner,BFGMiner,MultiMiner, Nicehash आदि शामिल है इसके बाद आप Mining Ring को अपने कंप्यूटर डिवाइस के साथ कंटेंट करके चालू करते है अब आपके CPU का उपयोग होगा और बिटकिन की Mining होती रहती है

क्रिप्टोकरेंसी Steemit ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म से पैसे कमाए

अगर आप एक राइटिंग है तो यह तरीके आपके लिए सबसे बेस्ट होगा क्योकि Steemit एक ब्लॉग्गिंग Platform है जो Blockchain पर आधारित है जहाँ पर आप अपने आर्टिकल और जानकारी की लोगो के साथ साझा कर सकते है

जिसके बाद आपके आर्टिकल पर लोग UpVote करते है और आपके वॉलेट में स्टीम मिलती है जिसको आप डॉलर में बदल सकते है फिर आप इसको अपने क्रिप्टोकरेंसी के वॉलेट के माध्यम से सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है

क्रिप्टो करेंसी Airdrop से पैसे कमाए

यह क्रिप्टो प्रोजेक्ट के द्वारा उपयोग होने वाली एक मार्किट Stratergy है जिससे हर नए प्लेटफार्म ( टोकन ) की जानकारी अधिक से अधिक लोगो को मिल सके यहाँ आपको Airdrop के जरिये मुफ्त में क्रिप्टो के टोकन मिलते है जो एक तरह से Rewards बोनस होता है

जिसके बाद आप Telegram group, following a Twitter account, or completing a survey आदि टास्क को कम्पलीट करके अपने क्रिप्टो वॉलेट में डाल सकते है यही कारण है कि Airdrop मुफ्त में क्रिप्टो करेंसी प्राप्त करने का एक बेस्ट तरीका है लेकिन यहाँ पर आपको नकली Airdrop से बेचना है

Airdrop को ढूंढने के लिए टॉप 10 वेबसाइट

  1. Airdrop Alert (airdropalert.com)
  2. Airdrop King (airdropking.io)
  3. Airdrop World (airdropworld.com)
  4. Airdrops Live (airdropslive.com)
  5. AirdropBob (airdropbob.com)
  6. Coin Airdrops (coinairdrops.com)
  7. Crypto Airdrops (cryptoairdrops.io)
  8. Airdropster (airdropster.com)
  9. Airdrop Tracker (airdroptracker.co)
  10. Airdrops.io (airdrops.io)

क्रिप्टो करेंसी से NFT बनाकर पैसे कमाए

हाँ, आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए NFT बना सकते है जिसके लिए आप Solana, Etherium आदि क्रिप्टो को खरीद NFT बनाते है इसके लिए आप इन्टरनेट से NFT बनाने के बारे में जानकर अपनी बनाई NFT को बेचकर पैसे कमाते है NFT की फुल फॉर्म नॉन फंजिबल टोकन होती है

जो वर्तमान में बहुत महगे दामो में बिक रही है यह एक तरह से कोडिंग फाइल है जिसमे आप Blockchain को स्टोर कर सकते है यह फाइल विडियो, ऑडियो, पीडीऍफ़ आदि के रूप में हो सकती है

अगर आपके NFT में ऐसी बात होगी जो अन्य में नहीं है तो ऐसे में आप इसको बहुत अधिक दामो में बेच सकते है लेकिन इस NFT को खरीदने में हुआ लेन देन क्रिप्टो में होता है

क्रिप्टो करेंसी को Refer करके पैसे कमाए

हाँ, आप यहाँ पर क्रिप्टो को Refer करके भी पैसे कमा सकते है जिसमे आप Cryptocurrency के एक्सचेंज को Refer करके अपना कमीशन बनाते है जिसको आप भारतीय रुपए और $ में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है

इसके साथ आप यहाँ पर एक क्रिप्टोकरेंसी को दूसरी Cryptocurrency में बदल सकते है

D Tube पर विडियो अपलोड करके क्रिप्टो से पैसे कमाए

यह एक तरह से YouTube की तरह होता है क्योकि YouTube पर आप विडियो डालकर पैसे कमाते है ठीक इसी तरह जब आप D Tube में विडियो अपलोड करते है तो आप यहाँ से क्रिप्टो कमाते है इस D Tube का पूरा नाम Decentralized Tube होता है

हां, यहाँ आपको $ में पैसे नहीं मिलते है इसकी जगह आपको यह Cryptocurrency मिलती है जिसको आप पैसो में बदल सकते है यह प्लेटफार्म Blockchain पर बनाया गया है यहाँ पर आपके विडियो की जितना अधिक लोग देखेंगे आपको उतना अधिक क्रिप्टो स्ट्रीम मिलता है

क्रिप्टोकरेंसी को सीखकर पैसे कमाए

इस तरीके में आप Cryptocurrency के बारे में सीखते है और क्रिप्टो से सम्बंधित सवालों के सही जवाब देकर पैसे कमाते है हाँ, यहाँ इस तरीके में आपको सबसे पहले Cryptocurrency के एजुकेशन विडियो को Coinbase पर देखना है जिसके बाद आप यहाँ सवालों का जवाब देकर पैसे कमाते है

FAQ

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए?

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए आप क्रिप्टो मीनिंग, HNT मीनिंग, ट्रेडिंग, रेफरल, Airdrop, NFT, D Tube आदि तरीको का उपयोग कर सकते है

कौन सा ऐप आपको फ्री बिटकॉइन देता है?

अगर आप फ्री अथार्थ मुफ्त में बिटकॉइन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते है तो Coin dcx एप्लीकेशन हमे कभी कभी अकाउंट क्रिएट करने पर लगभग 100 रुपए का बिटकॉइन मुफ्त में दे देता है

क्या क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाए जा सकते है?

हाँ, यह संभव है आप हमारे इस लेख में बताये गए सभी तरीको के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको हमारा यह लेख पूरा पड़ना होगा

भारत की क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?

भारत की क्रिप्टोकरेंसी Polygon है जिसका कुल मार्किट कैप लगभग 557.6B है यही कारण है कि इसकी वर्तमान वैल्यू लगभग 63.76 रुपए है इसको भारत के तीन लोगो ने मिलकर बनाया था

भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे?

भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए आप सही क्रिप्टो एक्सचेंज का चुनाव करके अपना Account बनना है जिसके बाद आप यहाँ पैसे Add करके क्रिप्टो करेंसी में पैसे निवेश कर सकते है

बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए?

बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए आप बिटकॉइन में पैसे Invest कर सकते है इसके साथ आप Bitcoin की माइनिंग करके पैसे कमा सकते है लेकिन आपको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सही जानकारी होना जरुरी होता है

क्रिप्टो करेंसी में कितना पैसा लगाना चाहिए?

क्रिप्टो करेंसी में हमे कम से कम 100 रुपए का Invest जरुर करना चाहिए लेकिन अगर आपको क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी है तो ही आप यहाँ पर अपने पैसो को Invest करे

बिटकॉइन फ्री में कैसे कमाए?

फ्री में बिटकॉइन Binance, WazirX, coinswitch, CoinDCX आदि एप्लीकेशन को रेफ़र करके कमा सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamayeक्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाएक्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट कैसे करेक्रिप्टोकरेंसी क्या हैक्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करेक्रिप्टोकरेंसी के फायदे क्या है, क्रिप्टोकरेंसी कैसे कार्य करता है,

क्रिप्टोकरेंसी निवेश ऐप पर में अकाउंट कैसे बनाए, क्रिप्टोकरेंसी में पैसे कैसे इन्वेस्ट करे, क्रिप्टोकरेंसी कितने प्रकार की होती है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ