Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye :- स्वागत है आप सभी इस ब्लॉगपोस्ट में आज हम आपको बताएँगे की फेसबुक रील्स से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। आजकल भारत में ऐसे बहुत लोग है जो केवल विडियो क्रिएट करके पैसे कमाना चाहते है वह लोग Facebook और Instagram के Reels का उपयोग करते है
Facebook se Paise Kaise Kamaye ? |
जिसके बाद यहाँ से एफिलिएट मार्केटिंग, पेड विडियो प्रमोशन, रील्स बोनस आदि से पैसे कमाते है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आज के समय में भारत में Instagram और फेसबुक सोशल मीडिया ऐप का उपयोग लगभग हर व्यक्ति करता है
जिसके कारण ही भारत के लोगो को शोर्ट विडियो बनाना और देखना बहुत अधिक पसंद है कुछ समय पहले भारत सरकार ने चीन के शोर्ट विडियो ऐप टिक टोक को बेन कर दिया जिससे कई सारे लोग फेमस हुए थे
लेकिन टिकटोक के बेन होने के बाद भारतीय लोग Reels का उपयोग करने लग जाते है इसीलिए फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक आईडी पर वर्ष 2023 में 22 फरवरी को पोस्ट के माध्यम से लोगो को Facebook Reels बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी
यही कारण है कि वर्तमान में फेसबुक और Instagram क्र मालिक मार्क जुकरबर्ग ने रील्स का बहुत अधिक प्रमोशन किया है इसीलिए आज हम आपको NS Article पर Facebook Reels के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे चलिए अब हम Facebook Reels क्या होता है के बारे में जान लेते है
फेसबुक रील्स क्या है?
फेसबुक रील्स एक शोर्ट विडियो कंटेंट को क्रिएट करने और अपलोड करने के लिए फीचर है जिसको फेसबुक सोशल मीडिया एप्लीकेशन में जगह दी गई है यहाँ आप चीन के शोर्ट विडियो ऐप टिक टोक की तरह लघु विडियो बना सकते है
यहाँ आप 15 से 60 सेकंड का रील्स शोर्ट विडियो कंटेंट बना सकते है आजकल फेसबुक रील्स पर अधिक व्यूज आते है क्योकि फेसबुक का उपयोग सबसे अधिक लोग करते है यही कारण है वर्तमान में Facebook Reels लगभग 150 देशो में एक्टिव है
यहाँ आपके रील्स कंटेंट पर Ads लगाकर पैसे कमाने का आपको मोका मिलता है ऐसे में अगर आप Facebook Reels क्रिएटर बन जाते है तो आप हर महीने 35,000$ कमा सकते है चलिए अब हम फेसबुक पर रील्स विडियो कैसे बनाते है यह जान लेते है।
फेसबुक रील्स बनाते समय किन बातो का ध्यान रखे?
Facebook Reels विडियो बनाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है –
- फेसबुक रील्स मे आपको नियमित रूप से शोर्ट विडियो कंटेंट बनाकर अपलोड करना है जिससे आप नियमित रूप से अपने Followers को बढाते रहते है
- आपको अपनी क्रिएट की गई रील्स को फेसबुक पर क्रिएट करना है क्योकि अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के कंटेंट को अपलोड करके व्यूज लाना चाहते है तो ऐसे में आपको सफलता नहीं मिलेगा इससे आपको कॉपीराइट क्लेम एवं स्ट्राइक मिलने की सम्भावना है
- फेसबुक पर आपको ट्रेंड पर रील्स बनानी है जिससे आपका रील्स विडियो कंटेंट अधिक से अधिक बूस्ट होता है और आप जल्दी फेमस होते है
- आपके बनाये Facebook Reels के कंटेंट की Quality High होनी चाहिए क्योकि इससे जो यूजर आपको देखते है उनके सामने आपके कंटेंट की क्वालिटी सही दिखाई देती है जिससे आपका कंटेंट पूरा देखा जाता है
- अगर आप अपने रील्स कंटेंट से फेमस होना चाहते है तो ऐसे में आपको एक विषय पर कंटेंट रेगुलर क्रिएट करना चाहिए क्योकि इससे आपका फेसबुक पेज अधिक Grow होता है
फेसबुक में रील्स किस तरह से बनाते हैं ?
फेसबुक पर Facebook Reels बनाने में किसी भी Video Creating App का उपयोग कर सकते है जहाँ से आप अधिक से अधिक 60 सेकंड तक का विडियो बना सकते है जिसके बाद आप यहाँ Facebook Reels में उसको अपलोड कर सकते है
आप फेसबुक के माध्यम से अपना Facebook Reels बना सकते है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को Open करना है जिसके बाद आपको यहाँ अपना Facebook Account लॉग इन करना है ( अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तो ऐसे में आपको यहाँ फेसबुक अकाउंट बना लेना है )
- अब आपको यहाँ Create Reels पर क्लिक करके अपने मोबाइल कैमरा से अपनी शोर्ट विडियो को रिकॉर्ड करना है जिसके लिए आप Video Recording पर क्लिक करते है ( यह विडियो आप 15 से 30 सेकंड का रिकॉर्ड करे )
- इसके बाद आपको यहाँ Stop पर क्लिक करके अपनी विडियो के रिकॉर्ड होने को बंद कर देना है जिसके बाद आपको अपनी इस Video को Edit करना है जिसमे आप फ्लिटर, स्टीकर, कलर, म्यूजिक, टेक्स्ट आदि को सेट करते है
- इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप अपने वीडियो के बारे में अपना छोटा डिस्क्रिप्शन और Hashtag का उपयोग करके इस Video को Publish कर देना है इसके लिए आप यहाँ दिए गए Public के विकल्प पर क्लिक करते है
- अब आपको Share Reels पर क्लिक करना है जिसके बाद यह विडियो सही प्रकार से अपलोड हो जाती है और इस विडियो कंटेंट को लोग देखते है
फेसबुक रील्स के फीचर क्या क्या है?
फेसबुक के Facebook Reels में कई सारे फीचर है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है इस जानकारी को पढने के बाद Facebook Reels क्रिएटर बेहतर तरीके से अपना रील्स बना सकते है –
- Facebook Reels में आप अपने अनुसार म्यूजिक लगा सकते है जिसके लिए आपको Add Music का आप्शन मिलता है इसके साथ यहाँ आपको ग्रीन स्क्रीन का विकल्प मिलता है जिससे हम अपने विडियो के बैकग्राउंड को बदल सकते है
- Facebook Reels में आप Countdown का उपयोग करके अपने लिए एक परफेक्ट Facebook Reels क्रिएट कर सकते है इसके साथ आपको Facebook Reels पर 15 सेकंड से 60 सेकंड तक का विडियो कंटेंट अपलोड करने की अनुमति है
- Facebook Reels में आप कई तरह के इफ़ेक्ट अपने विडियो में उपयोग करने के लिए मिलते है और यह समय समय पर बदलते रहते है इसके साथ आप अपने रील्स विडियो कंटेंट की स्पीड को बढ़ा सकते है
फेसबुक रील्स वायरल कैसे करते है? (how to viral Facebook Reels ?)
अगर आप अपने Facebook Reels कंटेंट को वायरल करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले 60 सेकंड अथार्थ 1 मिनट से छोटा और बेहतर High Quality विडियो कंटेंट क्रिएट करना है ( जिसमे आप अच्छे कैमरे का उपयोग करते है )
- इसके बाद आपको इस विडियो के कंटेंट के अनुसार दर्शकों के लिए कंटेंट के दर्शय को आकर्षित बनाना है जिससे अधिक से अधिक लोग आपके कंटेंट को देखने के लिए रुके और पूरा देखे ( आपको अपने यूजर को कंटेंट पूरा देखने के लिए हुक करना है )
- इसके बाद आपको अपने विडियो कंटेंट में Sub Title डालना है जिससे जो यूजर आपके कंटेंट को म्यूट करके देख रहे है वह उसको समझे और पूरा देखे
- अब आपको अपने विडियो में कुछ कंटेंट से संबंधीत ट्रेंडिंग Hashtag का उपयोग करे और अपने डिस्क्रिप्शन को आकर्षक बनाये इसके बाद आपको अपने कंटेंट को अपलोड कर देना है ऐसा करके आप नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करे
- इसके बाद अब आपको अपने कंटेंट और प्रोफाइल को अन्य फेसबुक रील्स क्रिएटर के साथ collaboration करके प्रमोट करना है जिससे आपके Followers, Popularity, और Engagement बढ़ता है
- इसके साथ आपको अपने सभी सोशल मीडिया नेटवर्क और फेसबुक ग्रुप्स में अपने कंटेंट को शेयर करके प्रमोट करना है जिसके बाद आप अपने Followers के साथ लाइव जाकर उनकी छोटी छोटी Request को पूरा करते है ( ऐसा करने से आपके साथ लोग जुड़े रहते है )
- अब आपको अपने कंटेंट पर आने वाले Followers की कमेंट का जवाब देना है और हमेशा ट्रेडिंग ( ट्रेंड ) पर कंटेंट बनाते रहना है
फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लिए हमे क्या-क्या करना होगा?
अगर आप Facebook Reels से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप यहाँ नियमित रूप से Facebook Reels विडियो कंटेंट क्रिएट करके एक प्रोफेशनल विडियो क्रिएटर बनाते है
- इसके बाद आपको यहाँ अपने फेसबुक पेज पर अधिक से अधिक Followers Reels बनाकर कर लेने है इसके बाद आप यहाँ फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो ( Facebook Creator Studio ) से जुड़ते है यहाँ आपको अपने फेसबुक को मोनेटाइज कराना है
- जिसके बाद आप यहाँ से अपने परफॉरमेंस का डाटा देख सकते है इसमें अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कम से कम फेसबुक पेज पर 10 हजार Followers होने चाहिए
- इसके साथ आपके पेज पर पिछले 2 महीने में 30,000 एक मिनट के दृश्य(views) जरुरी है इसके बाद अगर आपका फेसबुक पेज फेसबुक की सभी गाइडलाइन्स का पालन करता है तो ऐसे में आप यहाँ से अपने फेसबुक को Monetize करा सकते है
बस इसके बाद आप फेसबुक रील्स से कमाई करना शुरू कर देते है
फेसबुक रील्स से पैसे कामाने के 8 बेस्ट तरीके
Facebook Reels से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- फेसबुक रील्स कंटेंट से ऑफर मर्चेंडाइज से पैसे कमाए
- रील्स कंटेंट में पेड प्रमोशन करे और पैसे कमाए
- रील्स विडियो में Refer & Earn से पैसे कमाए
- फेसबुक रील्स बनाकर पर डोनेशन से पैसे कमाए
- फेसबुक क्रेटर फण्ड से पैसे कमाए
- फेसबुक रील्स में एफिलिएट मार्केटिग करे और पैसे कमाए
- फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो के माध्यम से पैसे कमाए
- फेसबुक रील्स क्रिएटर Fan Subscription से पैसे कमाए
- फेसबुक रील्स कंटेंट से ऑफर मर्चेंडाइज से पैसे कमाए
आज के समय में ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो कपड़ो को प्रमोट कराते है यह लोग मुख्य रूप से शोर्ट विडियो क्रिएटर को Hire करते है क्योकि यह लोग उस ऑडियंस के साथ जुड़े होते है जिसके लिए इनको अपना प्रचार कराना है
अब आप ऐसे ब्रांड और कंपनी के क्लोथ्स ( टी -शर्ट, जींस, शूज, वाच ) आदि का उपयोग करके रील्स कंटेंट बनाते है जिसके बाद आप अपने डिस्क्रिप्शन में इन कंपनी के Buy लिंक को देकर पैसे कमाते है
- रील्स कंटेंट में पेड प्रमोशन करे और पैसे कमाए
Facebook Reels पर आप पेड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने Followers बढ़ाने होगे जिसके बाद कई ब्रांड और कंपनी आपके साथ पेड प्रमोशन कराने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है
जिसके बाद आपको उनके प्रमोशन के अनुसार अपना रील्स कंटेंट बनाकर उसको अपलोड करना है यह पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है
- रील्स विडियो में Refer & Earn से पैसे कमाए
आप अपनी रील्स विडियो के माध्यम से किसी ऐसे एप्लीकेशन को Refer करके पैसे कमा सकते है जिसकी आपके यूजर को जरुरत है आप अपने विडियो डिस्क्रिप्शन में अपने एफिलिएट लिंक को देते है और उस ऐप के ऊपर एक बढ़िया रील्स कंटेंट बनाकर उसको Facebook Reels में अपलोड कर देते है
- फेसबुक रील्स बनाकर पर डोनेशन से पैसे कमाए
जब आप फेसबुक पर रील्स बनाकर एक क्रिएटर बन जाते है तो ऐसे में आप डोनेशन से पैसे कमा सकते है क्योकि ऐसे बहुत सारे लोग है जो आपको सपोर्ट करते है बस इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर डोनेशन का बटन लगाना है
जिसके बाद आप अपनी सभी ऑडियंस को इस डोनेशन के बारे में रील्स विडियो क्रिएट करके बता सकते
जब आप फेसबुक पर रील्स बनाकर एक क्रिएटर बन जाते है तो ऐसे में आप डोनेशन से पैसे कमा सकते है क्योकि ऐसे बहुत सारे लोग है जो आपको सपोर्ट करते है बस इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर डोनेशन का बटन लगाना है
जिसके बाद आप अपनी सभी ऑडियंस को इस डोनेशन के बारे में रील्स विडियो क्रिएट करके बता सकते
है
है
- फेसबुक क्रेटर फण्ड से पैसे कमाए
हाँ, अगर आप फेसबुक के Regalur Creator है तो ऐसे में फेसबुक कंपनी अपने क्रिएटर्स को सपोर्ट करती है जिसके लिए इसने क्रिएटर फंड लॉन्च किये है लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपके अधिक Followers होने जरुरी है इसके साथ आपका High Quality कंटेंट क्रिएटर होना जरुरी है
जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आको कुछ अन्य गाइडलाइन्स को भी फॉलो करना होता है
हाँ, अगर आप फेसबुक के Regalur Creator है तो ऐसे में फेसबुक कंपनी अपने क्रिएटर्स को सपोर्ट करती है जिसके लिए इसने क्रिएटर फंड लॉन्च किये है लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपके अधिक Followers होने जरुरी है इसके साथ आपका High Quality कंटेंट क्रिएटर होना जरुरी है
जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आको कुछ अन्य गाइडलाइन्स को भी फॉलो करना होता है
- फेसबुक रील्स में एफिलिएट मार्केटिग करे और पैसे कमाए
आप Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook Reels बनाकर अपने व्यूज अधिक लाने होगे जिसके बाद आप अपनी ऑडियंस के अनुसार इन्टरनेट पर कई एफिलिएट प्रोग्राम को Join करते है
अब आपको इनके प्रोडक्ट को अपने रील्स कंटेंट में प्रमोट करना है और यहाँ अपना एफिलिएट लिंक देना है जिसके बाद जितने अधिक लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे आपको उतना अधिक प्रॉफिट होगा ( यह लिंक आप अपने रील्स कंटेंट के डिस्क्रिप्शन में दे सकते है )
फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो के माध्यम से पैसे कमाए
हाँ, आप अपनी Facebook Reels पर एड्स लगा सकते है जिससे आपको कमाई होती है आप इस तरीके में फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो का उपयोग करते है जहाँ आपको RPM के अनुसार भुगतान प्राप्त होता है इसमें आपके Facebook Reels पर विदेश से व्यूज आने से आपकी कमाई अधिक होती है
यहाँ आपको अपने फेसबुक को मोनेटाइज कराना है जिसके बाद आप यहाँ से अपने परफॉरमेंस का डाटा देख सकते है इसमें अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कम से कम फेसबुक पेज पर 10 हजार Followers होने चाहिए
इसके साथ आपके पेज पर पिछले 2 महीने में 30,000 एक मिनट के दृश्य(views) जरुरी है इसके बाद अगर आपका फेसबुक पेज फेसबुक की सभी गाइडलाइन्स का पालन करता है तो ऐसे में आप यहाँ से अपने फेसबुक को Monetize करा सकते है
फेसबुक रील्स क्रिएटर Fan Subscription से पैसे कमाए
फेसबुक कंपनी आपको Fan सब्सक्रिप्शन के माध्यम से पैसे कमाने का मोका देता है इसके लिए आप अपने Followers या ऑडियंस को मासिक शुल्क का भुगतान करने के लिए Fan सब्सक्रिप्शन का उपयोग कर सकते है जिसमे उनको आप अपने पेज पर स्पेशल कंटेंट देते है
अगर आपके अधिक Followers है तो आप इस फेन सब्सक्रिप्शन का उपयोग करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है
0 टिप्पणियाँ