Photography Business Plan Hindi, photography business ideas hindi, photography in hindi, wedding photography tips in hindi, photography business hindi, photographer in hindi, Photography Business Kaise shuru Kare.
Photo Studio Business Plan in hindi- फोटोग्रफी का बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नेस है ये बिसनेस हमेशा ही ट्रेंड और डिमांड में रहता है इस बिज़नेस का इतना प्रसिद्ध होने के कारण लोग इस बिज़नेस के साथ जुड़ा चाहते है।
Photo studio business plan in hindi-फोटो ग्राफी बिज़नेस को आप कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते है सोशल मीडिया के दौर में इस बिज़नेस का महत्व और भी बढ़ जाता है इसलिए आप इस बिसनेस की शुरुवात से ही पैसे कामना शुरू कर सकते है इस बिसनेस में किसी योग्यता की भी जरूरत नहीं होती है केवल आप अनुभव के साथ इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है इस बिज़नेस में पैसा भी खूब कमाया जा सकता है।
How To Start Photography Business in 2024 |
अगर आप भी अपनी फोटोग्राफी की शॉप या बिज़नेस Photography Business Plan Hindi से जुड़ना चाहते है तो आपको इसकी सभी जानकारिया इस आर्टिकल में मिलने वाली है। Photography Business Plan Hindi
फोटोग्राफी क्या होती है?
फोटोग्राफी के बारे में तो सभी जानते है फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमे अनुभव के साथ टेक्निकल जानकारी की भी जरूरत होती है ये खुदको व्यक्त करने का एक अच्छा माद्यम है इसके जरिये एक व्यक्ति को अपने अंदर छुपी कला और क्रिएटिविटी को लोगो के सामने दिखाने का मौका मिलता है वैसे फीलिंग लेने के बहुत से विकल्प है लेकिन तस्वीरों को आज भी फीलिंग और मेमरीज़ का अच्छा विकल्प माना जाता है। Photography Business Plan Hindi
फोटोग्राफी बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे फोटोग्राफर को फोटो खींचकर लोगो की मेमरीज़ को कैद करना होता है आज का समय फोटोग्राफी का ही ज़माना है फोटोग्राफी बिज़नेस को हम शौक से शुरू करके अच्छा करियर भी बना सकते है।
Photography Business Plan Hindi
इंटरनेट की दुनिया और सोशल मीडिया का ज़माना फोटोग्राफी बिज़नेस को और भी सफल बनांता है आज हर कोई अपनी अच्छी फोटो चाहता है एक अच्छे फोटोग्राफर की डिमांड भी बहुत ज्यादा है फोटोग्राफी बिज़नेस को हम एक शौक से भी शुरू करते है फिर धीरे धीरे इस बिज़नेस से ऊंचाइयों को छूटे है।
पहले के समय में फोटोग्रापर को शादी, इवेंट और किसी फंक्शन तक ही सिमित रखा जाता था लेकिन आज इस बिज़नेस को मीडिया, advertisement और e-commerce जैसे बड़ी बड़ी जहगो में भी फोटोग्राफी का प्रयोग किया जाता है।
How To Start Wedding Photography |
फोटोग्राफी बिज़नेस की डिमांड
फोटोग्राफी का सबको शोक होता है और हर दिन इसकी डिमांड भी बढ़ रही है और हर साल इस बिज़नेस में 30% तक का विकास देखा गया है इस बिज़नेस में सबसे अच्छी बात यह है की आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने से लेकर बड़े पैमाने पर भी कर सकते है अपने हिसाब से इस बिज़नेस को सेटअप कर सकते है डिमांड ज्यादा होने के कारण फोटोग्राफी बिज़नेस एक अच्छा मुनाफा दे दकता है।
फोटोग्राफी बिज़नेस को एक अनुभव से साथ शुरू किया जाता है क्योकि इस बिज़नेस में अनुभव की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी। Photography Business Plan Hindi
Photography बिजनेस प्लान बनाएं
फोटोग्राफर कितने प्रकार के होते है?
photography इंडस्ट्री बहुत बड़ी photography इंडस्ट्री है इस बिज़नेस में अलग अलग प्रकार से काम किया जा सकता है फोटोग्राफी बिज़नेस के भी बहुत प्रकार होते है इस बिज़नेस के प्रकार बहुत होने के कारण किसी एक को चुनकर फोटोग्राफी बिज़नेस को शुरू कर सकते है इस बिज़नेस में प्रकार जैसे;-
- fashion photography
- wedding photography
- e-commerce photography
- event photography
- product photography
- local photography
इस बिज़नेस में आप किसी भी एक जगह को चुनकर फोटोग्राफी बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।
Photography Business Plan के लिए अनुभव
फोटोग्राफी बिज़नेस एक अच्छा प्रोफेशनल बिज़नेस है इस बिज़नेस में काम उसी को मिलता है जिसका अनुभव उसको अच्छा काम करके देता है इस बिज़नेस में आपको अनुभव की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसमें फोटोग्राफी के साथ साथ फोटोग्राफी से जुड़े उपकरणों की जानकारी के साथ उनका अनुभव भी आपके पास होना चाहिए। Photography Business Plan Hindi
फोटोग्राफी बिज़नेस का अनुभव लेने के लिए या तो किसी फोटोग्राफर के साथ काम कर सकते है या किसी प्रोफेशनल क्लास ज्वाइन कर सकते है इसके साथ साथ आप इसका कोर्स भी कर सकते है इस बिज़नेस के आपका अनुभव ही आपको सफल बनांता है और अनुभव ही इस बिज़नेस का अहम् हिस्सा है।
Photography Business Plan के लिए उपकरण
फोटोग्राफी बिज़नेस में केवल आपको एक कैमरा से काम नहीं चलना है कैमरा सिर्फ फोटो खींचने के लिए होता है लेकिन जो फोटो को अच्छी लुक देते है वो होते है कैमरा से जुड़े उपकरण भी होते है इनकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए जैसे:-
- White-Balancing Tools
- Replacement Camera Straps
- Memory-Card Wallets
- Cleaning Kits
- Camera Bag
- Tripod
- Filters
- Memory Card Reader
- Collapsible Reflector
- External Hard/Solid State Drive
यह वह चरण है, जहां आपको सावधान रहना होता है। जब आप फोटोग्राफी बिजनेस के लिए जरूरी चीजें खरीदें, तब शुरुआत में एक अच्छा कैमरा और कुछ लेंस में निवेश करना अच्छा आइडिया है। हालांकि, आपको बहुत ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए। लाइट्स और अन्य स्टूडियो इक्विप्मेंट्स आप किराए पर ले सकते हैं। इससे आप कम बजट में शुरुआत कर सकते हैं। Photography Business Plan Hindi
एक फोटोग्राफर को कैमरे के साथ साथ इससे जुड़े उपकरणों को भी अपने साथ रखना चाहिए।
Photography Business Plan Cost
फोटोग्राफी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप निवेश के लिए बताये तो आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने से भी शुरू कर सकते है आप एक कैमरा से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है एक अच्छे कैमरे की कीमत 50 हज़ार तक होती है और धीरे धीरे अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।
Photography Business Plan Cost -अगर आप एक अच्छे सेटअप के साथ फोटोग्राफी बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आप 5 से लाख से जरूरत होती है।
Photography शॉप बिज़नेस शुरु करने के लिए जगह का चयन
किसी भी बिज़नेस को चलने के लिए उसकी जगह काफी अहम् होती है Photography शॉप आप ऐसी जगह खोल सकते हैजैसे किसी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, कोट और केचेरी, जैसी जगह या किसी मार्किट में बिच आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस को आप 50 स्क्वायर फ़ीट जगह से शुरू कर सकते है और अपने काम की जरूरत के हिसाब से इस बिज़नेस में जगह को बढ़ा सकते है। Photography Business Plan Hindi
Photography शॉप के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
जैसे हर बिज़नेस में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है वैसे ही Photography शॉप को चलाने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की जरूरत तो नहीं होती है लेकिन अगर आपका काम बड़े पैमाने पर है और उसकी सेल ज्यादा अमाउंट 20 लाख साल की है तो आपको gst नंबर लेना पढ़ सकता है और अन्य डॉक्यूमेंट आपको हर समय आपके पास रखने है जैसे:-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC
Photography शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग
Photography Business Plan Hindi- इस बिज़नेस की डिमांड होने के कारण वैसे तो ज्यादा Photography शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती है आपकी पहचान मार्किट में जल्दी बन जाती है लेकिन जल्दी पहचान बनाने के लिए आप समाचार पत्र के साथ पैमप्लेट छपवा कर बंटवा सकते हैं या सोशल मीडिया मार्कटिंग भी कर सकते है।
Photography Business Plan Hindi- अपने फोटोग्राफी बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसकी मार्केटिंग जरूर करें। आप बेसिक्स के साथ शुरुआत कर सकते हैं जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज बनाना और अपनी सर्विसेज, पोर्टफोलियो और ब्रांड बनाने की ओर काम करना। चूंकि, आपके पास बिजनेस प्लान है, तो आपके लिए यह तय करना आसान होगा कि आपको वेबसाइट पर क्या डालना है और कौनसी सर्विसेज ऑफर करनी हैं। अपने फोटोग्राफी बिजनेस और अपनी मार्केटिंग किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते।
0 टिप्पणियाँ