YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए घर बैठे कमाए लाखों रूपये, आसान तरीका: YouTube एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जो हम केवल मनोरंजन का साधन ही मन कर बैठ गए हैं बल्कि यह क्लियर बनाने और बहुत अच्छी कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है | अगर हम बात करें आज के युग में Carryminati, Gaurav Chaudhary, Amit Bhadana, और Bhuvan Bam जैसे बहुत सारे लोग YouTube से लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि हम किस तरह से 2024 में अपना यूट्यूब चैनल बना के लाखो रुपये कमा सकते है वही सबसे आसान 6 तरीके बताने वाले है इस पोस्ट में YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 me
अगर हम और प्लेटफार्म की तुलना की जाए तो यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है | पैसे कमाने का क्योंकि आप यूट्यूब पर बिना इन्वेस्ट किया अपना चैनल बना सकते हैं , और अपना कंटेंट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं | बशर्ते आपका कंटेंट ओरिजिनल और यूजर फ्रेंडली होना आवश्यक है | मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं You Tube से पैसा कमाने के टोटल 6 तरीके इसके साथ ही यूट्यूब चैनल बनाने का और वीडियो अपलोड करने का और वायरल होने का तरीका बताऊंगा तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप 2024 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 ?
YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
Youtube एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म में जिसमें बहुत सारे लोग एक नौकरी से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं | अगर हम उदाहरण के तौर पर बात करें मनोज दे ,सौरभ जोशी ,टेक्निकल गुरुजी,चैनल के मालिक, “गौरव चौधरी” की बात करें तो वह यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए छाप रहे हैं | इसके अलावा बहुत सारे लोग हैं जो You tube में लाखों रुपए कमा रहे हैं |
How to make money from YouTube in Hindi की बात करें ,तो यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए मुख्य तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित हैं।
- सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाए।
- अपने चैनल पर रेगुलर Genuine Content अपलोड करें।
- अपने चैनल पर Subscribers और Views बढ़ाए, और फिर चैनल को Monetize करें।
YouTube को Monetize करने के लिए काफी सारे तरीके हैं
जैसे- Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsorship इत्यादि।
YouTube Channel कैसे बनाए ?
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना बहुत आवश्यक है यूट्यूब चैनल को आप अपने गूगल अकाउंट की मदद से बहुत आसानी से बना सकते हैं लेकिन अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे पहले नया गूगल अकाउंट बनाना होगा वह आप आसानी से अपनी जीमेल आईडी से बना सकते हैं यानी आपको जीमेल आईडी बनानी होगी |
YouTube चैनल बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- यूट्यूब पर जाएं और गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
- अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर “Create Channel” पर क्लिक करें।
- अब अपने चैनल का नाम, और विवरण लिखें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल का फोटो और बैनर अपलोड करें।
- अंत में Create बटन पर क्लिक करें।
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को लॉगिन करें।
- मोबाइल में वीडियो अपलोड करने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें।
- “Upload a video” पर क्लिक करें।
- कोई भी एक वीडियो सेलेक्ट करें, और “Next” पर क्लिक करें।
- वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखे। और “Next” पर क्लिक करें।
- अपनी Audience को सेलेक्ट करें, और “Upload Video” के बटन पर क्लिक करें।
- सबसे पहले किसी एक Niche या टॉपिक को लेकर यूट्यूब चैनल बनाएं
- वीडियो को अच्छे से एडिट करते हुए सही Quality को यानी आवाज और दर्शित की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए
- वीडियो बनाने के लिए अच्छा और genuine Content का उपयोग करें
- अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
- वीडियो में आकर्षक thumbnail, Titles और Description को जरूर लिखें
- वीडियो में User Query के अनुसार कीवर्ड को उपयोग में ले
- अपने वीडियो में कॉल टू एक्शन को जोड़ें
- दशकों से कमेंट मांगे और उनका जवाब जरूर दें
- वीडियो में कुछ महत्वपूर्ण Tag जो अक्सर यूजर यूट्यूब पर सर्च करते हैं उनको जरूर इस्तेमाल करें |
इस तरह आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते है, और फिर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
नोट: अपना यूट्यूब चैनल बहुत सोच समझकर किसी एक Niche पर बनाए, और फिर रेगुलर वीडियो अपलोड करें।
YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपको रेगुलरली नए-नए सही ढंग से वीडियो अपलोड करने होंगे वीडियो बनाने से पहले आप गूगल की गाइडलाइंस को जरूर पालन करेंगे ताकि आपको बाद में कोई भी दिक्कत ना हो गूगल की गाइडलाइंस को समझने के बाद आपको वीडियो के लिए कंटेंट तैयार करना होगा |
अब आप अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। YouTube पर Video अपलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
इस तरह आप यूट्यूब पर अपना एक वीडियो अपलोड कर सकते है।
यूट्यूब पर Subscribers कैसे बढ़ाए ?
Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको अपने Subscribers और Watch Time बढ़ाना बहुत जरूरी है। आप निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करके अपने चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 6 तरीके
1. Google AdSense Monetization से
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए गूगल ऐडसेंस सबसे पॉपुलर मेथड है | अधिकतर यूट्यूबर्स के द्वारा Google Absence से ही पैसा कमाते हैं | गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक एडवर्टाइजमेंट प्रोडक्ट है | जो यूट्यूब पर विज्ञापन दिखता है और विज्ञापन के बदले में कुछ हिस्सा रखकर कुछ हिस्सा युटयुबर्स को दे देता है |
अपने चैनल को मोनेटाइज करने से पहले आपको Google AdSense पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर Monetization के विकल्प को Allow कर सकते है। एक बार चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
आपको सबसे पहले गूगल की शर्तों को ध्यान में रखते हुए रेगुलर वीडियो अपलोड करने हैं। अगर आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है तो इसके बाद आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवा सकते है।
अब आप अपने यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर गूगल से पैसे कमा सकते है, और उन्हे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी करवा सकते है।
2. Affiliate Marketing से यूट्यूब के द्वारा पैसा कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कमाने के एक और बेहतरीन तरीका एफिलिएटिंग मार्केटिंग भी है | आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोडक्ट को यूट्यूब पर प्रमोट कर सकते हैं | और उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते हो | उदाहरण के लिए अगर आपका चैनल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो आप यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी संबंधित प्रोडक्ट को दिखाकर उसे भेज सकते हैं जैसे :- मोबाइल ,स्मार्ट वॉच, ईयर फोन कैमरा ,लैपटॉप आदि बहुत सारे उपकरण है |
आपको सबसे पहले अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर को बढ़ाना होगा | इसके बाद आपको कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जैसे : Amazon Associate, Flipkart, Commision इत्यादि | अब आप प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक अपने यूट्यूब के वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा देंगे |
अगर कोई भी व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको सीधा कमीशन मिलेगा एफिलिएटिंग मार्केटिंग से आप मीना के लाखों रुपए कमा सकते हैं उदाहरण के लिए आप “Trakin Tech” का चैनल जाकर देख सकते हैं |
3. YouTube Shorts fund से यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
दोस्तों क्या आपको मालूम है युटयुबर्स शर्ट की मदद से भी पैसा कमा रहे हैं | गूगल ने 2021-22 के लिए 10 करोड डालर यानी 784.71 करोड रुपए का फंड जारी किया जो केवल यूट्यूब सोर्स क्रिएटर को ही मिलेगा इस फीचर की वजह से युटुब ने दो साल से ही भी कम समय में ट्रिलियन व्यूज का मार्क को हासिल कर लिया है |
अब आप भी यूट्यूब शॉट का चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं | आपको केवल यूट्यूब की गाइडलाइन को ध्यान में रखना है और रोजाना शॉर्ट वीडियो अपलोड करना है | अगर आपका कंटेंट पर ज्यादा व्यूज आते हैं इंगेजमेंट आती हैं तो यूट्यूब खुद आपको संपर्क करेगा और आपको पैसा देगा |
4. Sponsorship करके यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
Sponsorship भी बहुत ही एक अच्छा विकल्प है अगर आपके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है तो आपको एक अच्छा Sponsored video के लिए लाखों में रुपए कमा सकते हैं | स्पॉन्सरशिप में आपको कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना होता है |
आपको केवल अपने यूट्यूब चैनल पर टारगेट ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा करना है | इसके बाद कंपनी आप खुद आपको स्पॉन्सरशिप देने लगेगी इसके लिए आपको हजारों या लाखों में रुपए उनसे चार्ज करनी है |
5. Brand Promotion करके You Tube से पैसे कैसे कमाए
आप अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रांड प्रमोशन करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए “Amitabh Bachchan“, जो FirstCry, Kalyan Jewellers, Parker Pen, Lux InnerWear जैसी कंपनीयों के लिए Brand Ambassador रह चुके हैं।
इसके अलावा और भी भारत में बहुत सारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं, जैसे- Salman Khan, Virat Kohli, Deepika Padukone, Priyanka Chopra आदि।
इसी तरह यूट्यूब पर भी ब्रांड प्रमोशन होते है, और यूट्यूबर्स ब्रांड एम्बेस्डर बनते है। आप एक ब्रांड प्रमोशन के लिए लाखों रूपये चार्ज कर सकते है। इसमे आपको कंपनी के सभी प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन करना होगा।
6. Cross Promotion करके
यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और तरीका क्रोस प्रमोशन भी है। अगर आपके पास कोई ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट या कोई अन्य यूट्यूब चैनल है तो आप उस पर अपने चैनल के ट्राफिक को भेजकर पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप अन्य छोटे यूट्यूबर्स का अपने चैनल पर प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।
7. Channel Membership Sell करके
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर प्रीमियम जानकारी देते है तो आप अपने चैनल पर मेंबरशिप के फीचर को चालू कर सकते है। इसके बाद जो भी व्यक्ति आपकी मेंबरशिप लेगा, केवल वही व्यक्ति आपकी प्रीमियम वीडियो देख सकता है।
इसी तरह आप भी अपने चैनल की मेंबरशिप बेचकर पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए आप “Shonu Sharma” का यूट्यूब चैनल देख सकते है, जो Paid Membership देते है।
आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर “Join” का बटन देखा होगा, जिसे क्लिक करने पर पैसे मांगे जाते है।
8. Merchandise Selling करके
Merchandise Selling भी यूट्यूब से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, जो अपने यूट्यूब अपने सभी क्रिएटर्स को देता है। आप इस फिचर की मदद से अपने सब्सक्राइबर्स अथवा व्यूअर को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं।इसके बाद अगर आपका कोई भी सब्सक्राइबर या व्यूअर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो यूट्यूब खुद उस प्रोडक्ट को बनाएगा, और ग्राहक तक डिलीवर करेगा। इस बिक्री से जो भी प्रोफिट मिलेगा, उसमें से कुछ प्रतिशत प्रोफिट आपको मिल जाएगा।
आप यूट्यूब के Merchandise Platform पर मौजूद किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट डिजाइन कर सकते है, और फिर उसे अपने मर्चेंडाइज सेक्शन में एड कर सकते है।
निष्कर्ष – YouTube Se Paise Kaise Kamaye
हमने यहां पर यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हैं। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर हां, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे जो जानना चाहते है कि YouTube से पैसे कैसे कमाए? आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर लाखों रूपये हर महीने कमा सकते है,
बशर्ते आपको अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने होंगे। YouTube से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जैसे- Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship इत्यादि।अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब एक बहुत अच्छा जरिया है।
FAQs YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Q1. भारत का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?
उत्तर: Amarujala के एक आर्टिकल में बताया गया है कि भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल “T-Series” का है, जिस पर 246 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। और दूसरे नंबर पर “MrBeast” का चैनल है, जिस पर 171 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा वर्तमान में भारत का नंबर 1 यूट्यूबर “अजय नागर” है।
Q2. यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर: YouTube से कितने पैसे मिलते है, इसका सटीक जवाब देना कठिन है। क्योंकि यूट्यूब में कमाई कई फेक्टर पर निर्भर करती है, जैसे- Views, Click, CPC, CTR, Impression इत्यादि। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने पर आप लगभग 40 से 60 हजार रूपये प्रति महीना कमा सकते है।
Q3. YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
YouTube Shorts से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका YouTube Shorts Fund है। यूट्यूब ने विशेष तौर पर शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए करोड़ डॉलर का फंड रिलीज किया है, जो केवल शॉर्ट्स क्रिएटर्स को मिलेंगे। इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए और भी तरीके हैं, जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, क्रोस प्रमोशन इत्यादि।
Q4. यूट्यूब पैसे कब देता है?
अगर आप यूट्यूब की कुछ शर्तों को पूरा कर देते है तो उसके बाद आप अपने चैनल को मौनेटाइज कर सकते है। और फिर अपने चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है। चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा, तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
0 टिप्पणियाँ